राज्य की तीन प्रमुख जेलों में कैदियों की भीड़ होगी कम,
सुप्रीम कोर्ट ने कहा विचाराधीन कैदियों जिसने अपने केस की अधिकतम सजा की एक तिहाई अवधि करी है पूरी उन्हें जमानत पर किया जाय रिहा,
Also Read
- एलटी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अपने पसंदीदा मंडल में मिली तैनाती
- Chardham Yatra 2025 की तैयारियां तेज, जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव
- तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट
- खटीमा में लहराएगा 213 फीट ऊंचा तिरंगा, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन
- शीतकालीन यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 25 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
सुप्रीम कोर्ट के ये आदेश सभी जेलर किए गए प्रेषित,
देहरादून के जिला कारागार में 580 कैदियों के रखने की क्षमता उसमें से 900 से अधिक विचाराधिन और 369 सजायफ्ता कैदी है,
हल्द्वानी के जिला कारागार में 635 कैदियों की क्षमता है वहां पर 1300 विचार दिन और 140 सजा पाई कैदी है,
हरिद्वार के जिला कारागार में क्षमता 888 कैदी की है जबकि वहां पर 684 विचार आदि और 566 सजा पा चुके कैदी है,