Uttarakhand weather update : उत्तराखंड के तीन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 19 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. चटख धूप खिलने से पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
तापमान का हाल जानें
बता दें राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 15°C रहने का अनुमान है, जबकि नैनीताल में यह 18°C तक पहुंच सकता है और रात में 12°C तक गिर सकता है. वहीं रुद्रप्रयाग में तापमान 29°C तक जा सकता है, जबकि रात में यह 10°C तक गिर सकता है. इसके अलावा चमोली में मौसम ठंडा रहेगा. अधिकतम तापमान 8°C और न्यूनतम -3°C तक जा सकता है.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
इसके अलावा पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 6°C रहने की संभावना है. जबकि बागेश्वर में तापमान 27°C तक पहुंच सकता है और रात में 6°C तक गिर सकता है. वहीं उत्तरकाशी में दिन का तापमान 22°C तक और रात में 7°C तक रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं.