उत्तराखंड में बीजेपी संगठन में बदलाव की हलचल तेज हो गई है. महेंद्र भट्ट के विवादित बयान के बाद से उनकी प्रदेश अध्यक्ष के पद से विदाई तय मानी जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष पद से महेंद्र भट्ट की विदाई तय
उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. धामी सरकार के तीन साल के जश्न मनाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है. सूत्रों की माने तो नवरात्र के बाद कैबिनेट नए रूप में देखने को मिलेगी. हालांकि इससे पहले उत्तराखंड को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
विवादित बयानों के चलते जा सकती है महेंद्र भट्ट की कुर्सी
विवादित बयानों के चलते महेंद्र भट्ट की विदाई तय मानी जा रही है. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया था. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों ने भी हिस्सा लिया था. महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनकारियों पर बयानबाजी कर कहा था कि गैरसैंण के इस आंदोलन से कुछ सड़कछाप नेता 2027 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव