मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में कृषि पर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति (State Level Sanctioning Committee) की बैठक ली. जिसमें सचिव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान मानधन योजना की शत प्रतिशत कवरेज करने के निर्देश दिए हैं.
योजनाओं का सैचुरेशन मोड में लागू करने के दिए निर्देश
सीएस रतूड़ी ने कहा कि इन योजनाओं का सैचुरेशन मोड में लागू किया जाए. ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. सीएस ने जानकारी दी कि 2024-25 में रबी की फसल के लिए 32420 किसानों को बीमा योजना के तहत कवर किया गया है, जिसमें 10308.19 हेक्टेयर भूमि शामिल है. आगामी 2025-26 के लिए इस योजना के तहत एक लाख किसानों को योजना में शामिल करने की योजना बनाई गई है.
ई-केवाईसी प्रक्रिया को किया जाए पूरा : CS
सीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सो फीसदी लैंड सीडिंग और आधार आधारित भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने किसानों के लिए विशेष कैंप लगाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसान मानधन योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाने और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए जागरूक कायक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल सके.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव