धामी सरकार के कार्यकाल को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इसी क्रम में प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पौड़ी में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर और गो बैक के नारे लगाकर विरोध जताया.
पौड़ी में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का विरोध
बता दें विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में विवादित बयान देने के प्रकरण में प्रेमचंद अग्रवाल तो अपने मंत्री पद से हाथ धो चुके हैं. उनके इस्तीफा के बाद माना जा रहा था कि विवाद खत्म हो जाएगा लेकिन कांग्रेस प्रेमचंद अग्रवाल का समर्थन करने वाले नेताओं पर भी भाजपा सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रही है. प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में विवादित बयान देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पौड़ी में भाजपा के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर रामलाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने पौड़ी आ रहे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के गो बैक के नारे लगाकर प्रदर्शन किया.
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक
बवाल बढ़ता देख एजेंसी चौक में एकत्र हुए कांग्रेसियों को एसडीएम सदर रेखा आर्य ने मनाने की कोशिश भी की. लेकिन वे नहीं माने और बैरिकेडिंग पार करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का प्रयास करने लगे.इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिली. कुछ कार्यकर्ता तो इस दौरान रामलीला ग्राउंड के नजदीक पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
मुद्दा विहीन हो गई है कांग्रेस : महेंद्र भट्ट
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महेंद्र भट्ट ने भी पहाड़ के लोगों को सड़क छाप कहा है. वहीं महेंद्र भट्ट ने कहा की कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है. इसलिए व्यक्तिवादी नीति पर केंद्रित हो गई है. भट्ट ने कहा कि उनके बयान को दूसरे आशय के साथ पेश किया जा रहा है. वहीं उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर ही उल्टा निशान साधते हुए कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी.