राजधानी देहरादून में दो नए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. देहरादून शहर से होकर बहने वाली दो नदियों बिंदाल और रिस्पना के किनारों से होकर ये एलिवेटड रोड्स बनाई जाएंगी.
देहरादून में बनेंगे दो नए एलिवेटेड कॉरिडोर्स
बता दें इन एलिवेटेड रोड्स को लेकर सरकारी अमला बेहद चुस्त दिख रहा है. दरअसल हाल ही में सीएम धामी ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी. सीएम ने अधिकारियों को धीमे काम पर डांटा था. इसका नतीजा ये हुआ है कि अब हर हफ्ते इन एलिवेटेड सड़कों की प्रगति की समीक्षा खुद पीड्ब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडेय कर रहे हैं.
बिंदाल और रिस्पना में बनेंगे एलिवेटेड कॉरिडोर्स
अधिकारियों के लिए इन कॉरिडोर्स के लिए नदियों के किनारे अवैध कब्जे में फंसी जमीन को निकालना बड़ी चुनौती है. आपको बता दे कि देहरादून में बिंदाल नदी के ऊपर 15 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर जबकि रिस्पना के ऊपर 11 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनना है. बिंदाल एलिवेटड रोड पर 3500 करोड़ रुपए का खर्च आने की उम्मीद है जबकि रिस्पना एलिवेटेड कॉरिडोर पर 2500 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
देहरादून में ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत
धामी सरकार की कोशिश इन कॉरिडोर्स का निर्माण इसी साल शुरू करने की है. देहरादून में प्रस्तावित ये दो एलिवेटेड कॉरिडोर्स शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन कॉरिडोर्स के कामकाज पर नजर बनाए हुए हैं.