महिला कांग्रेस ने किया सीएम आवास का घेराव, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर किया प्रदर्शन

महिला कांग्रेस ने आज राजधानी देहरादून में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सीएम आवास का घेराव किया. प्रदेशभर से एकत्रित हुई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

महिला कांग्रेस ने किया सीएम आवास का घेराव

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि राज्य में महिलओं के साथ हो रहे बलात्कार और महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है. बता दें महिला कांग्रेस ने बेरोजगारी, भू-कानून और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों को लेकर भी यह प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने महिला कांग्रेस को सीएम आवास पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.

Read More

प्रदेश अध्यक्ष ने किया समर्थन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भी महिला कांग्रेस के इस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस विपक्ष की भूमिका बखूबी निभा रही है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड और घसियारी योजना के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार जवाब देने से बच रही है. कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर सीएम आवास के घेराव का जो कदम उठाया है, वह पूरी तरह जायज है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *