वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म देने वाला डायरेक्टर पर रेप के आरोप, हुआ अरेस्ट

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) को लेकर खबर आई थी। जिसमें कहा गया था कि उसे एक फिल्म ऑफर हुई है। मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Director Sanoj Mishra) ने इसको लेकर खूब सुर्खिया बटोरी। ऐसे में अब एक बार फिर डायरेक्टर सनोज मिश्रा चर्चाओं में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं। बल्कि एक गंभीर आपराधिक मामला है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उन्हें रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Viral Girl Monalisa को फिल्म देने वाला डायरेक्टर पर रेप के आरोप

दरअसल वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक युवती ने फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाने के बहाने शोषण करने, शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि जब उसने विरोध किया तो डायरेक्टर ने उसे धमकाया कि अगर उसने आवाज उठाई तो उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

Read More

सोशल मीडिया से हुई थी मुलाकात

पीड़िता के मुताबिक साल 2020 में इंस्टाग्राम और टिकटॉक के जरिए उसकी पहली बार सनोज मिश्रा से बातचीत हुई थी। उस वक्त वह झांसी में रहती थी। दोनों के बीच कुछ समय तक दोस्ती रही। फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे कॉल करके बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पर है और मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़िता ने मिलने से इनकार किया तो उसने आत्महत्या की धमकी दे दी। डर की वजह से वो मिलने पहुंची। अगले दिन 18 जून को भी उसने जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और यही सिलसिला आगे भी चलता रहा।

नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप

पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया। जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए। जिनका इस्तेमाल बाद में उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए।

मुंबई बुलाकर किया शोषण

डायरेक्टर ने पीड़िता को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई बुला लिया। वहां पहुंचने के बाद भी वो लगातार उसका शोषण करता रहा। पीड़िता का दावा है कि डायरेक्टर ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात भी कराया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट तक की। फरवरी 2025 में डायरेक्टर ने अचानक उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। जब मामला अदालत पहुंचा तो दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद नबी करीम थाना पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *