हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से 26 दिसंबर को राजभवन में आयोजित होने वाले तीसरे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के बारे में चर्चा की.
26 दिसंबर को राजभवन में होगा वीर बाल दिवस समारोह
बता दें राजभवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीर साहबजादों के महान बलिदान को याद किया जाएगा. इस दौरान हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट और संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा वीर साहिबजादों के बलिदान पर आधारित पुस्तकों का विमोचन और गुरबाणी पर आधारित एआई चैटबॉट की लॉचिंग भी होगी.
राज्यपाल ने साहिबजादों के बलिदान को बताया अद्वितीय
राज्यपाल ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक सराहनीय पहल है, जो हमें साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है. राज्यपाल ने वीर साहिबजादों के बलिदान को भारत के इतिहास में अद्वितीय बताया. राज्यपाल ने कहा कि उनका बलिदान और वीरता हमेशा लोगों को राष्ट्र और धर्म के प्रति अपने कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करती रहेगी.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश