तीन तलाक का दर्दनाक अंजाम : पति के धोखे से परेशान होकर गंगनहर में कूदी महिला, तलाश जारी

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव से तीन तलाक का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां सहारनपुर की रहने वाली साजिया ने अपने पति खुशनूद द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है. खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.

महिला को मारपीट कर घर से निकाला

जानकारी के अनुसार खुशनूद निवासी सफरपुर नाम के व्यक्ति ने साजिया निवासी सहारनपुर को धोखे में रखकर उससे शादी कर ली थी. आरोप है कि खुशनूद पहले से शादीशुदा था, जिसे खुशनूद ने साजिया से छुपाया था. जानकारी मिलने के बाद जब साजिया ने विरोध किया तो खुशनूद ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद साजिया 30 मार्च को खुशनूद के घर पहुंची. जहां खुशनूद ने साजिया को तीन तलाक दे दिया. इसके साथ ही उसने साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

Read More

पति के धोखे से परेशान होकर गंगनहर में कूदी महिला

आरोप है कि पति से तीन तलाक मिलने के बाद साजिया डिप्रेशन में आ गई. जिसके बाद तीन तलाक से क्षुब्ध साजिया ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा गंग नहर में साजिया की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिया के पति खुशनूद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *