हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर गांव में केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात लगी भीषण आग पर करीब नौ घंटे बाद काबू पाया गया. बता दें हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत एक श्रमिक की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.
नौ घंटे बाद बुझी केमिकल फैक्टरी में लगी आग
घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर मार्ग पर बनी गणपति केमिकल फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मियों क टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
फैक्टरी मालिक समेत दो लोगों की मौत
करीब नौ घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर सोमवार सुबह करीब छह बजे के आसपास काबू पाया गया. फैक्ट्री की तलाशी ली तो अंदर से दो शव बरामद हुए. जिनकी पहचान महेश चंद्र अग्रवाल निवासी ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक) और संजय पुत्र डालचंद निवासी उत्तर प्रदेश श्रमिक के रूप में हुई.
Also Read
- दो दिवसीय चिंतन शिविर : सीएम धामी बोले मोदी सरकार की योजनाओं से 30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
- सीएम धामी ने ली सभी जिलों के DM की बैठक, बोले जनता की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण
- सरकारी पट्टी लगे वाहन में पिस्टल लहरा रहे थे युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, हुआ बड़ा खुलासा
- देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा : कार ने मारी स्कूटी सवार युवकों को टक्कर, ट्रक से कुचलकर मौत
- BJP का 46वां स्थापना दिवस : भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम धामी, पार्टी के झंडे को फहराया
जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. हादसे को लेकर एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है. अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की खबर है. जिनकी तलाश जारी है.