भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) को आज 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं. पासिंग आउट परेड के बाद सभी अफसर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं.
ITBP को मिले 36 नए युवा अधिकारी
मसूरी में सोमवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था. भव्य दीक्षांत समारोह में युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा व समर्पण की शपथ ली. ट्रेनिंग में सभी अफसरों को युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन में ट्रेनिंग दी गई. साथ ही मानचित्र अध्ययन और कानून व मानवाधिकारी की जानकारी भी दी. ट्रेनिंग की हर मुश्किल को जांबाजों ने पार किया.
ITBP में इन राज्यों के अधिकारी हुए शामिल
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में पासआउट होने वाले अधिकारियों में उत्तर प्रदेश से छह, हरियाणा से सात, केरल से चार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से तीन-तीन, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से दो-दो, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और लद्दाख से एक-एक प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती