अब गांव-गांव पहुंचेगी साइंस की क्लास, सीएम धामी ने दिखाई नौ जिलों के लिए ‘लैब ऑन व्हील्स’ को हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ रहे छात्र-छात्रओं को लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से 9 मोबाईल सांइस लैब की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय परिसर में मोबाईल सांइस लैब के विज्ञान माॅडलों का अवलोकन किया. साथ ही 9 मोबाईल सांइस लैब को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सीएम धामी ने दिखाई नौ जिलों के लिए ‘लैब ऑन व्हील्स’ को हरी झंडी

यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि प्रथम चरण में चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का सफल संचालन किया. सीएम ने कहा इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए राज्य के शेष जिलों में आज लैब ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया. प्रो पंत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है.

Read More

पूर्व में चार जिलों को दी थी सौगात

परियोजना के अंतर्गत प्रयोगशाला, व्यवाहारिक माॅडलों, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश के कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित विषय के पाठ्यक्रम को और अच्छे से सीखने और समझ पाने का अवसर दिया जा रहा है. प्रो पंत ने कहा कि यह प्रदेश में परियोजना का द्वितीय चरण है जिसके अंतर्गत शेष नौ जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में किया जा रहा है. बता दें इससे पिछले साल सीएम धामी ने राज्य के चार जिलों के लिए मोबाईल सांइस लैब को हरी झंडी दिखाई थी.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *