उधम सिंह नगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बीती रात एक युवक की बाइक खंबे से टकरा गई. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
अनियंत्रित बाइक खंबे से टकराई
घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है. मृतक की पहचान मुकेश मंडल (26) पुत्र मुकेश मंडल निवासी उदय नगर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मुकेश लाइफ लाइन हॉस्पिटल में किसी परिचित की डिलीवरी के लिए गया था. वहीं से वह एक सफाई कर्मचारी को छोड़ने के लिए सुंदरपुर गांव चला गया. वहां से लौटने के दौरान एस-एंड मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह मोड़ नहीं काट पाया और सीधा खेत में लगे खंबे से टकरा गया.
भीषण हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
टक्कर इतनी भीषण थी की मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब 5 बजे जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें खेत में एक बाइक गिरी हुई दिखाई दी. पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में मिला. उन्होंने तत्काल पुलिस और ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती