सीएम धामी ने लिया डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प, बोले सबको मलेगा सम्मान

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून के सर्वेचौक स्थित आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम में आयोजित “सम्मान अभियान” प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया. इस अवसर पर सीएम धामी ने बाबा साहब को नमन कर उनके योगदान को युगों तक प्रेरणा देने वाला बताया.

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती

बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि बाबा साहब की 135वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा सम्मान अभियान राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने और उनके विचारों को दोबारा जागृत करने में सहायक सिद्ध होगा. सीएम ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा की विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता पर आधारित रही है.

Read More

सीएम धामी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का उद्देश्य था कि जब अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा, तभी अंत्योदय के माध्यम से राष्ट्र उत्थान का सपना साकार होगा. सीएम ने कहा कि पहले रामनाथ कोविंद और फिर द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना उनके अंत्योदय के सपने के साकार होने का प्रतीक है.

जाति प्रथा के खिलाफ बाबा साहेब ने उठाई थी आवाज : CM

सीएम ने कहा कि बाबा ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा दी है. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. सीएम ने कहा उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई थी. जिसके लिए देशवासी सदैव उनके आभारी रहेंगे.

25 अप्रैल तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन

बता दें 14 अप्रैल को ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती से पहले 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों की सफाई की जाएगी. परिसर को सजाया जाएगा और शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद, 14 अप्रैल को मूर्तियों पर माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जायेगा.

वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में पेयजल की सुविधा और परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव भी किया जाएगा. जिसके बाद 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुसूचित जाति महासंघ, बाबा साहेब के भाषण आधारित संगोष्ठी को समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों में आयोजित किया जाएगा.

नए भारत का निर्माण कर रहे हैं PM : CM

सीएम ने कहा कि आज पीएम मोदी आधुनिक भारत की नींव पर चलते हुए नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करके पीएम मोदी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. सरकार बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्रीय चेतना के पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पीएम मोदी ने दलितों और वंचितों के उत्थान और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है.

सीएम ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए आम बजट में वृद्धि की है. आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. सीएम ने कहा दलित उत्पीड़न कानून 1989 को केंद्र सरकार ने संशोधित कर और सख्त बनाया है. साथ ही स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं में भी गरीबों, शोषितों, वंचितों, आदिवासियों और दलितों को प्राथमिकता देते हुए उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *