हरिद्वार के भीमगोड़ा इलाके से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात शिशु को बेसहारा हालत में छोड़ दिया. बस 8 से 10 दिनों का बताया जा रहा है.
रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा शिशु
घटना सोमवार सुबह की है. चंद दिनों के मासूम बच्चे की चीखें जब सुबह-सुबह लोगों के कानों तक पहुंचीं तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी के अनुसार बच्चा एक चादर में लिपटा हुआ था और उसके पास ही एक दूध की बोतल भी राखी हुई थी. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है बच्चे की महज आठ से दस दिन के बीच का है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रही है.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम