दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज, वेद-पुराण की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र – Khabar Uttarakhand

उत्तराखंड की धरती पर संस्कृति, समानता और सनातन चेतना को नया आधार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि दून विश्वविद्यालय में जल्द ही सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की शुरुआत की जाएगी, जहां हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य होंगे.

दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज

सीएम ने कहा कि दून विश्वविद्यालय में बनने वाला सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज पूरी तरह शोध और अध्यात्म को समर्पित होगा. इसमें वैदिक साहित्य, भारतीय दर्शन, संस्कृति, योग, आयुर्वेद, कला और शास्त्रों पर आधुनिक और पारंपरिक दोनों पद्धतियों से अध्ययन कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया है. इसके ज़रिए हमने जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को खत्म कर दिया है.

Read More

सीएम धामी ने की विदेश नीति की सराहना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य की भावना को पूरी दुनिया में पहुंचाया है. चाहे कोविड वैक्सीन वितरण हो या म्यांमार में भूकंप राहत, भारत ने हर मौके पर मानवता को प्राथमिकता दी है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *