घर से निकलने से पहले देख लें यातायात प्लान, देहरादून के इन रूट पर मिलेगा जाम

अंबेडकर जयंती पर सोमवार को देहरादून में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसके लिए देहरादून पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं. अगर आप 14 अप्रैल यानी आज देहरादून शहर में कहीं भी निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है, वरना आपको भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.

पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लान

पुलिस के अनुसार ये शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे DL रोड से शुरू होकर अम्बेडकर ग्राउंड तक जाएगी. इस दौरान शहर के कई मुख्य चौराहों और बाजारों से गुजरेगी. यात्रा के चलते पुलिस ने कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. बता दें शोभा यात्रा डीएल रोड से शुरू होकर बेनी बाजार, सुभाष रोड (PHQ), पैसेफिक तिराहा, ग्लोब चौक, ऑरियन्ट चौक, गांधी पार्क, अम्बेडकर पार्क, पल्टन बाजार, राजा रोड, गांधी रोड, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, लैसडॉन चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक, करनपुर बाजार, नालापानी रोड, अम्बेडकर चौक से अम्बेडकर ग्राउंड पर ख़त्म होगी.

Read More

देहरादून का डायवर्जन प्लान

  • शोभा यात्रा के DL रोड से बेनी बाजार पहुंचने पर बहल चौक से ग्लोब चौक की ओर ट्रैफिक भेजा जाएगा.
  • पैसेफिक तिराहे पर यात्रा आने पर कनक चौक से आने वाला ट्रैफिक ओरियंट चौक या सर्वे चौक की ओर डायवर्ट होगा.
  • घण्टाघर के आसपास दर्शनलाल चौक, ओरियंट चौक और चकराता रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
  • तहसील चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक द्रोण कट से होकर IG कट होते हुए दून चौक भेजा जाएगा.
  • करनपुर बाजार और सर्वे चौक के बीच डायवर्जन लागू रहेगा.
  • यात्रा के पल्टन बाजार पहुंचने के बाद अधिकतर मार्गों पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *