राजधानी देहरादून में देर रात डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. कांस्टेबल की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
देर रात DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
पुलिस के अनुसार घटना 14 अप्रैल देर रात 12 बजे की है. पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर शिकायत की कि हर्रावाला इलाके में एक मंदिर में जागरण हो रहा है. इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. कांस्टेबल आशीष राठी ने शिकायत दर्ज कर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा.
लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ कर दी पिटाई
शिकायत का जायजा लेने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया. इस दौरान भीड़ ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. यही नहीं भीड़ ने दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर वार कर घायल कर दिया. किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से निकले.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम
सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हर्रावाला चौकी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात लोगों की तलाश कर गिरफ़्तारी की तैयारी की जा रही है. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.