Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग के माने तो 20 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में जमकर बारिश होने के आसार हैं.
उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसा 17 अप्रैल को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश का सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहने वाला है.
जानें अपने जिले के मौसम का हाल
बता दें देहरादून का अधिकतम तापमान लगभग 34°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान लगभग 35°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की उम्मीद है. वहीं नैनीताल का अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 17°C और ऊधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में आज अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहने की संभावना है.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम