सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप

सिलक्यारा टनल में 16 अप्रैल को हुए ब्रेकथ्रू कार्यक्रम के दौरान यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को सुरंग के भीतर ना जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी वाले इस हाई-प्रोफाइल आयोजन से डोभाल का नाम आमंत्रण सूची में ही नहीं था, जिससे नाराज विधायक ने खुलकर शासन-प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक को नहीं मिली टनल के भीतर जाने की अनुमति

बता दें बीते बुधवार को सिलक्यारा टनल के आर-पार होने की सफलता को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद टनल के भीतर गए, मगर यमुनोत्री विधायक को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया. यही नहीं, कार्यक्रम की आधिकारिक अतिथि सूची में भी संजय डोभाल का नाम नहीं था. इस पर उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

Read More

विधायक ने लगाए भेदभाव के आरोप

बता दें यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल इससे पहले भी सरकार पर प्रोटोकॉल ना मानने और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को दरकिनार करने का आरोप लगा चुके हैं. इस बार उनका गुस्सा और ज्यादा उबाल पर नजर आया. विधायक ने कहा कि उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है. ये सिर्फ मेरा नहीं, क्षेत्र की जनता का भी अपमान है. शासन-प्रशासन की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह मामला गर्म हो गया है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *