देहरादून से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. बीती देर शाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र में झारखंड के छात्र ने खुद को गोली मार दी. छात्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली
घटना देर शाम बुधवार की है. मिली जानकारी के अनुसार शशि शेखर (20) निवासी झारखंड ने खुद को पिस्तौल से गोली मार ली. शशि प्रेमनगर के निजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकन्ड ईयर का छात्र था. बताया जा रहा है शशि प्रेमनगर में ही अपने दो अन्य साथियों के साथ किराये के कमरे पर रहता था. देर शाम उसने खुद के सिर पर गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है घटना के दौरान छात्र कमरे में अकेला था. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि छात्र के पास आखिर पिस्तौल कहां से आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम