उधम सिंह नगर में नए जिला आबकारी अधिकारी एन आर जोशी ने कार्यभार संभालने के बाद कमाल कर दिखाया है। 12 अगस्त को पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने जिले के शराब कारोबारियों से 25 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की है।
डेढ़ महीने में की करोड़ों की राजस्व वसूली
जिला आबकारी अधिकारी आर एन जोशी कि जिले में शराब कारोबारियों का बकाया 25 करोड़ रुपये है, जिसे वसूलने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कुछ मामलों में कमिश्नर के पास सुनवाई भी चल रही है और वसूली का 25% जमा करने पर ही सुनवाई आगे बढ़ेगी।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
त्योहारों के लिए बनाया ये प्लान
जिला आबकारी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आने वाले त्योहारों के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी करेंगी। इसके साथ ही, ओवर रेटिंग के मामलों में भी समय-समय पर शराब की दुकानों की जांच की जाएगी।