दिल्ली सरकार ने 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई का प्रस्ताव मंजूरी के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना को भेजा है। गृहमंज्ञी कैलाश गहलोत ने इस प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के पास अप्रूवल के लिए भेजा है। इसके बाद ये एलजी के पास जाएगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक सजा समीक्षा बोर्ड यानी एसआरबी ने कुल 92 मामलों की गहन समीक्षा के बाद, 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की है। इन कैदियों में वे लोग शामिल है जिन्होनें जेल में सुधार और पश्चाताप किया है।
गृह मंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा?
गृह मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कैदियों की समय से रिहाई न केवल उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का एक और मौका देती है, बल्कि इससे जेलों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे पहले भी एक बार ये सिफारिश की गई थी लेकिन तब एलजी ने इस सिफारिश को मुख्यमंत्री के जरिए भेजने का अनुरोध करते हुए वापस किया था।
Also Read
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
मंजूरी मिलने के बाद रिहा होंगे 14 कैदी
14 दोषियों की सजा माफी और समय से पहले रिहाई की सिफारिश की गई थी। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, इन 14 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत किसी कैदी को क्षमा करने की शक्ति राज्य सरकार के पास है, राज्यपाल के पास नहीं, हालांकि, राज्य का मुखिया उपयुक्त सरकार द्वारा दी गई सलाह से बंधा होता है।