उपजिला अधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में गुरुवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. आरके चतुर्वेदी भी शामिल हुए थे.
सेंट्रियो मॉल में लगाया एक लाख का जुर्माना
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कालिका मंदिर के पास हाथी बढ़कला पर स्थित स्ट्रांग वॉटर ड्रेन में दूषित जल का प्रवाह हो रहा है. वहीं, सेंट्रियो मॉल में एसटीपी प्लांट चालू था, लेकिन यहां भी दूषित पानी ड्रेन में मिल रहा था. इसके समाधान के लिए बक्शी प्लाजा और सेंट्रियो मॉल पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
नगर निगम करेगा स्ट्रॉम वाटर ड्रेन की सफाई
इसके साथ ही निर्णय लिया गया की स्ट्रॉम वाटर ड्रेन जो पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण की गई है का स्लैब हटवा कर नगर निगम के द्वारा तली झाड़ सफाई की जाएगी. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित स्ट्रॉम वाटर ड्रेन की सफाई नगर निगम द्वारा करने का फैसला लिया गया है.