हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का यूट्यूब चैनल हैक हुआ था। इसके कुछ ही दिनों बाद यानी आज फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का भी यूट्यूब चैनल हैक (YouTuber Ranveer Allahbadia) हो गया है। जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अपने पॉडकास्ट में बॉलीवुड, पॉलिटिकल, स्पॉर्ट्स आदि हस्तियों को बुलाते हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल हैं। एक रणवीर अल्लाहबादिया और दूसरा BeerBiceps के नाम से हैं। दोनों ही चैनल को हैकर्स ने हैक कर लिया है।
YouTuber Ranveer Allahbadia का चैनल हुआ हैक
दोनों यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ है। हैकर्स ने चैनल्स को हैक कर उनका नाम भी चैंज कर दिया है। साथ ही उनकी वीडियोज भी डिलीट कर दी है। हैकर्स ने उनके BeerBiceps यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर “@Elon.trump.tesla_live2024” कर दिया है। तो वहीं उनके दूसरे चैनल का नाम “@Tesla.event.trump_2024” रख दिया है। इसमें हैकर्स ने उनकी वीडियोज डिलीक कर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की वीडियोज पोस्ट कर दी है।
Also Read
- फ्लॉप की तरफ बढ़ रही ‘सिकंदर’ लेकिन 8वें दिन बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
- नहीं रहीं जैकलीन फर्नांडीज़ की मां, मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
- अब ओटीटी पर राज करेगी ‘छावा’! जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?
- बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! तगड़ी स्टारकास्ट के साथ रजनीकांत बनेंगे कुली, रिलीज डेट पर लगी मुहर
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
पीएम मोदी ने दिया था अवार्ड
बता दें कि रणवीर ने अपनी यूट्यूब जर्नी की शुरूआत 22 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपने पहले YouTube चैनल BeerBiceps में कंटेंट डालना शुरू किया था। उनके टोटल सात यूट्यूब चैनल्स है। जिसमें टोटल 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में रणवीर को पीएम मोदी द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 में डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था।.