सर्वे चौक के पास परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार संघ के युवाओं को 19 घंटे से अधिक हो चुके हैं. युवकों का कहना है कि वे तब तक नीचे नहीं उतरेंगे जब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी से उनकी वार्ता नहीं होती.
19 घंटे बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी पर चढ़े हैं बेरोजगार युवा
बता दें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन सरकार और शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद दो युवा आक्रोशित होकर गुरुवार शाम को पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक वे टंकी से नहीं उतरे.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
ये है बेरोजगार संघ की मांगें
- पुलिस कांस्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में बढ़ाई जाए उम्र सीमा
- प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं पूरी हो