कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ पुलिस ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण भूमि आवंटन मामले में एफआईआर दर्ज की है। याचिकाकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की याचिका पर फैसला सुनाते हुए जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने अपने फैसले में कर्नाटक लोकयुक्त से इस मामले की जांच कर तीन महीने के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज मैसूरु लोकयुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सीएम की पत्नी और साले भी आरोपी
इस मामले में सीएम को पहले नंबर का आरोपी बनाया गया है और उनकी पत्नी को दूसरे नंबर का आरोपी और तीसरे नंबर का आरोपी उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और चौंथा आरोपी देवराज को बनाया गया है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
विपक्ष डरता है- सीएम
वहीं इस मामले को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया कि मैसरू शहरी विकास प्राधिकरण भूमि आवंटन मामले में उन्हें इसलिए आरोपी बनाया गया है क्योंकि विपक्ष उनसे डरता है। उन्होनें कहा कि यह उनके खिलाफ पहला राजनैतिक मामला है। उन्होनें कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे और कानून रुप से लड़ाई लड़ेंगे।