आज भी बंद रहेगा टनकपुर-चंपावत हाईवे, डीएम ने जल्द मार्ग खोलने के दिए निर्देश

शनिवार को भी टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद रहेगा। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बीते कई दिनों से लगातार बंद है। हाईवे के बंद होने से दो जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने डेंजर जोन स्वाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द मार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने दिए टनकपुर-चंपावत हाईवे को जल्द खोलने के निर्देश

Read More

शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा एनएच के मुख्य अभियंता दयानंद, अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार सहित कार्य कर रही कंपनी एचएमबीएस टेक्सटाइल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रितेश गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ स्वाला में बन्द टनकपुर चंपावत एनएच को खोले जाने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्वाला किलोमीटर 106-300 में बनाए जा रहे रैम्प निर्माण और एंकरिंग कार्य की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से ली गई। जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्रता से कार्य करते हुए मार्ग को खोला जाए। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से मार्ग खोलने का कार्य किया जाए।

आज भी बंद रहेगा टनकपुर-चंपावत हाईवे

डीएम चंपावत के द्वारा शनिवार को भी टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद रखने के निर्देश दिए हैं। एनएच खुलने की दशा में सूचित किया जाएगा। बता दें कि आज शनिवार को एनएच लगातार पांचवें दिन बंद है। स्वाला डेंजर जोन पर लगातार मलबा आने के कारण सड़क पर यातायात सुचारू नहीं किया जा सका है।

रात में भी किया जा रहा मार्ग खोले जाने का कार्य

एनएच के मुख्य अभियंता ने बताया कि उक्त स्थान पर रैम्प निर्माण और एंकरिंग निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। मौसम और परिस्थितियों अनुकूल होने पर शनिवार अपराह्न तक एन एच हल्के वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जाएगा। विभाग द्वारा मार्ग को खोले जाने हेतु ततपरता से कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होने पर रात में भी मार्ग खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *