तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके साथ ही जेल से जमानत में बाहर आए सेंथिल बालाजी को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया है। उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूं- Udhayanidhi stalin
उदयनिधि ने अपने दादा और राज्य के पूर्व सीएम एम करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी। उन्होनें कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उम्मीद हैं कि वो उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होनें कहा कि बीते दिनों सीएम ने डिप्टी सीएम के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया था, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। अपने खिलाफ जारी आलोचनाओं को लेकर उन्होनें कहा कि वे कोशिश करेंगे कि सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करें।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं स्टालिन सरकार में हुए इस फेरबदल को लेकर राज्य बीजेपी अध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि वे मंत्री पद के लिए परिपक्व नहीं है। मुख्यमंत्री बनना तो बहुत दूर की बात है। उन्होनें उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान का जिक्र किया कि वे सनातन को अपमानित करते हैं। उन्होनें कहा कि जो कहता है कि सनातन धर्म को मिटा देंगे, उसे सीएम बनाना क्या उचित होगा।