देहरादून पुलिस सड़क किनारे शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 30 व्यक्तियों के चालान काटे. इसके साथ ही सभी को आखिरी चेतावनी देने के बाद छोड़ा.
सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश के बाद पुलिस नगर व देहात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाये हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने बीते रविवार को सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
30 लोगों के काटे चालान
पुलिस ने सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चूना भट्टा, सोडा सिरोली रोड, राजीव नगर कंडोली में खुलेआम शराब पीने पर 30 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट मे चालान कर 8 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला. इसके साथ ही सभी लोगों को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ा.