हल्द्वानी में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

हल्द्वानी में आज कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली. जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे।

सरकार पर लगाया विपक्ष के विधायकों की अनदेखी के आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमबी इंटर कॉलेज से डीएम कैंप कार्यालय तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. बता दें कांग्रेस ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर विपक्षी विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Read More

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक

रैली के दौरान पुलिस ने डीएम कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस ने बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैरिकेडिंग कूदकर जिलाधिकारी कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी और एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *