रेलवे ट्रैक पर रख दिया 20 फीट का खंभा, लोको पालयट की सूझबूझ से टली नैनी दून जनशताब्दी को डिरेल करने की साजिश

RUDRAPUR:  रेवले ट्रैक पर अनावश्यक चीजों को रखकर कुछ अराजक तत्व रेल हादसों को न्योता दे रहे हैं। नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को डिरेल करने की ऐसी ही साजिश का पर्दाफाश हुआ है। रामपुर के नजदीक रेलवे ट्रैक पर कुछ आपराधिक तत्वों ने 20 फीट लंबा लोहे का खंभा रख दिया। गनीमत रही कि लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पहले ही रोक दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल, 18 सितंबर की रात को देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी दून जन शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। रात के करीब 10 बजे लोको पायलट को ट्रैक पर कुछ असामान्य सा रखा हुआ दिखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फौरन ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर आर-पार लोहे का पोल रखा मिला। रात 10 बजकर18 मिनट पर लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर/रुद्रपुर सिटी को सूचना दी कि उसे बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच किमी 43/10-11 पर ट्रैक पर एक 6 मीटर लंबा लोहे का खंभा मिला है। यह घटना बुधवार रात रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 500 मीटर दूर यूपी सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र में हुई।

Read More

सूचना मिलते ही जीआरपी टीम वहां पहुंची और पोल को ट्रैक से हटाकर अलग किया। इसके बाद ट्रेन 20 मिनट देरी से काठगोदाम के लिए रवाना हुई। घटना के बाद से ही आरपीएफ, जीआरपी की टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर साजिश करने वालों को चिह्नित करने में जुटी है। उत्तर रेलवे के मुताबिक आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद इस बात की जांच शुरू कर दी है कहीं यह ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोई साजिश तो नहीं है। इस मामले में GRP ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। रेल पटरी पर जो खंभा रखा हुआ था उस खंभे के ऊपर सफेद पेंट से 43-10 लिखा हुआ है।

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *