राठ पहुंची होलियारों की टोली, पौड़ी मुख्यालय में गाए होली के गीत

पौड़ी गढ़वाल में रंगो के पर्व होली के त्यौहार को लेकर जिले में होलियरो की टीमों ने खूब धमाल मचाया हुआ है. होली का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

pauri garhwal

पौड़ी मुख्यालय में पहुंच रही होल्यारों की टोलियां जगह-जगह नाचते गाते हुए लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक टोली राठ के तिरपालीसैंण क्षेत्र से पौड़ी पहुंची. जो अपनी लोक संस्कृति की झलक दिखाती क्षेत्रीय वेशभूषा के साथ दिखाई दी.

Read More
pauri garhwal

प्राकृतिक रंगों से होली खेलते हुए ये युवा पूरे शहर में घूमें और लोगों से होली मांगी. हाथों में ढोलक, चिमटा, डपली, खंजीरे लिए युवा होलियारे होली के गीत गाते हुए फागुन की मस्ती में डूबे हुए नजर आए.

pauri garhwal

होलियारों का कहना था कि चली आ रही परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए वे अलख जगाने का काम कर रहे हैं. ताकि अगली पीढ़ी भी उत्तराखंड की लोकप्रिय होली संस्कृति से परिचित हो सके और यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रहे.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *