देहरादून: शनिवार को देहरादून में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रविवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के निकट की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोपी ने बच्ची को रास्ते में रोका और उसे पीटा।
पूरा मामला पटेलनगर का है। यहां के एक निवासी ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी 10 साल की बच्ची दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी। थोड़ी देर बाद बच्ची घबरा-सहमी घर पहुंची। बच्ची ने बताया कि रास्ते में मोईन उर्फ नसीर ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ की। बच्ची ने परिजनों को बताया कि मोईन पिछले एक महीने से उसे गंदी दृष्टि से देख रहा है। मोईन ने उसे कई बार अपने साथ ले जाना चाहा था।
आरोपी ने परिवार को मार डालने की धमकी दी
Also Read
- हल्द्वानी: 9वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज किया मुकदमा, पिता फरार
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- देहरादून में महिला साइबर ठगी का शिकार, फर्जी CBI अफसर बनकर ठगों ने उड़ाए ₹1.75 करोड़
शिकायत के अनुसार, मोईन ने गंदी हरकत करने के बाद बच्ची को धमकी भी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताती तो उसे और उसके परिवार को मार डाल देगा। बच्ची की पूरी कहानी सुनने के बाद परिवार दुकान पर आया। आरोपी को उसके परिजनों ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।