उधमसिंह नगर पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठगी को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
बता दें ऊधमसिंहनगर के कोतवाली खटीमा क्षेत्र से महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने के मामले सामने आए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
आरोपी ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
जानकारी के अनुसार आरोपी दो-तीन दिनों से भूखे रहने और घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की बात कहकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते थे.
अन्य राज्यों में भी की थी ठगी
पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इस तरह से ठगी को अंजाम दे चुके थे. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दो हजार रुपए का के ईनाम देने की घोषणा की है.