महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटते थे आरोपी, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

उधमसिंह नगर पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी ठगी को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

Read More

बता दें ऊधमसिंहनगर के कोतवाली खटीमा क्षेत्र से महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने के मामले सामने आए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

जानकारी के अनुसार आरोपी दो-तीन दिनों से भूखे रहने और घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की बात कहकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते थे.

अन्य राज्यों में भी की थी ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इस तरह से ठगी को अंजाम दे चुके थे. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दो हजार रुपए का के ईनाम देने की घोषणा की है.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *