मसूरी में चाय के बर्तन में थूकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें दोनों युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिला था. जिसके बाद पुलिस ने घटना से सम्बंधित वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
चाय में थूकने वाले आरोपी अरेस्ट
बता दें मंगलवार को हिमांशु बिश्नोई निवासी नेहरू ग्राम ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया था. जो उनके द्वारा कुछ दिन पहले मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था. लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में दो युवक चाय, मैगी और अन्य सामान बेचते थे. वीडियो में एक युवक चाय बनाने से पहले चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया. युवकों ने तत्काल मामले को लेकर मसूरी पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की.
Also Read
- उत्तराखंड में देश का पहला सौर कौथिग: जानें कैसे बदल सकता है आपकी जिंदगी
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
धार्मिक भावनाओं को भड़काने का किया था प्रयास
आरोपियों की इस हरकत से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को भडकाने और ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आशारोडी से अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान नौशाद निवासी मुजफ्फरनगर और हसन अली निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है. बता दें युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है.