चाय में थूकने वाले आरोपी अरेस्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का किया था प्रयास

मसूरी में चाय के बर्तन में थूकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें दोनों युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिला था. जिसके बाद पुलिस ने घटना से सम्बंधित वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

चाय में थूकने वाले आरोपी अरेस्ट

Read More

बता दें मंगलवार को हिमांशु बिश्नोई निवासी नेहरू ग्राम ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया था. जो उनके द्वारा कुछ दिन पहले मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था. लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में दो युवक चाय, मैगी और अन्य सामान बेचते थे. वीडियो में एक युवक चाय बनाने से पहले चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया. युवकों ने तत्काल मामले को लेकर मसूरी पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की.

धार्मिक भावनाओं को भड़काने का किया था प्रयास

आरोपियों की इस हरकत से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को भडकाने और ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आशारोडी से अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान नौशाद निवासी मुजफ्फरनगर और हसन अली निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है. बता दें युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *