हिजबुल्लाह के चीफ सैय्यद Hassan Nasrallah के मारे जाने के बाद तेहरान में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खोमानेई को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ईरान में ही हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी तथाकथित रुप से इजरायल ने तेहरान में मार गिराया था। अब हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान के बाद सुप्रीम लीडर भी खुद को असुरक्षित समझने लगे हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई का पोस्ट
सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी ओर इन कार्रवाईयों ने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं ती नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं। उन्होनें आगे लिखा कि, आतंकवादी गिरोह ने गाजा में अपने 1 साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है। उसे यह समझ नहीं आया है कि, महिलाओं, बच्चों और नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध के मजबूत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है या उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अब वो लेबनान में भी उसी बेतुकी नीति का परीक्षण कर रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- पीएम मोदी को 19 देशों के शीर्ष राष्ट्रीय सम्मान,गुयाना और बारबाडोस में मिलेंगे शीर्ष पुरस्कार, फ्रांस-रूस ने भी दी बड़ी मान्यता
- पाकिस्तान को फिर UN में भारत ने धोया: सुधांशु त्रिवेदी बोले, ‘झूठ से हकीकत नहीं बदलती’
- पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला, हिजबुल्लाह ने किया दावा, इजराइल ने जारी किया बयान
- भारत ने कनाडा को फिर सुनाई खरी – खरी, भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
गरीब किराना व्यापारी के वहां जन्मा Hassan Nasrallah
हसन नसरल्लाह 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा था। एक गरीब किराना व्यापारी के परिवार में जन्मे नसरल्लाह के आठ भाई-बहन थे। हसन नसरल्लाह ने साल 1992 में हिजबुल्लाह के चीफ की कमान संभाली थी। उस समय से लेकर वह हिजबुल्लाह के नेतृत्व समूह के महासचिव के तौर पर काम कर रहा था। 64 साल के नसरल्लाह को लेबनान का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था। वह इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था। वह केवल लेबनान ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया के शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।