Raid 2 Teaser : 74 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़, 75वीं रेड के लिए तैयार हैं अजय देवगन

अजय देवगन(Ajay Devgn) एक बार फिर रेड डालने आ रहे है। जल्द ही अभिनेता की अपकमिंग फिल्म रेड 2 (Raid 2) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। एक बार फिर अजय देवगन अपने पुराने अमय पटनायक के रोल से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

रिलीज हुआ रेड 2 का टीजर Raid 2 Teaser Out

इस बार अजय अब तक की सबसे बड़ी रेड करने जा रहे है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “74 रेड, 4200 करोड़… इस बार बाज़ी होगी सबसे बड़ी!” टीजर की शुरुआत अजय देवगन के करेक्टर के रिकॉर्ड से होती है। 74 ट्रांसफर और 74 रेड। जिसके बाद स्क्रीन पर अजय देवगन की दमदार एंट्री होती है। जो इस बार 75वीं रेड डालने जा रहे हैं। लेकिन इस बार उनका सामना एक नए और खतरनाक शख्स से होने वाला है। वो है ‘दादा भाई’ जिसका किरदार रितेश देशमुख अदा कर रहे हैं।

Read More

अजय और रितेश मे होगी सबसे बड़ी टकराव!

टीजर में अजय और रितेश के बीच एक जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। एक सीन में फोन पर दोनों की बातचीत होती है, जहां दादा भाई (रितेश देशमुख) कहते हैं, “ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?” तो इस पर अजय देवगन कहते है, “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं!” इस टीजर में सौरभ शुक्ला भी अपने पुराने अंदाज में नज़र आए। एक्ट्रेस वाणी कपूर की भीएक झलक टीजर में देखने को मिलती है।

कब रिलीज होगी ‘रेड 2’? Raid 2 Release Date

फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और टकराव देखने को मिलेगा। अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना-सामना बड़े पर्दे पर कितना धमाकेदार होगा। इसका इंतजार हर किसी को है। ‘रेड 2’ 1 मई को(Raid 2 Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *