अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा'(ALPHA)के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ऐसे में मेकर्स ने आज फिल्म की रिलीज डेट (ALPHA Release Date) का ऐलान कर दिया। बता दें कि ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है। इस यूनिवर्स में सलमान की एक था टाइगर की फ्रैचाइजी, पठान और वॉर शामिल हैं। चलिए जानते है कि फिल्म अल्फा कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अल्फा की रिलीज डेट हुई अनाउंस (ALPHA Release Date out)

Read More

फाइनली फिल्म अल्फा की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। फिल्म का पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म अगले साल यानी 2025 के क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “क्रिसमस 2025 पर, अल्फा का उदय होगा! एक्शन से भरपूर छुट्टी के लिए तैयार हो जाइए… 25 दिसंबर, 2025।”

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

इस फिल्म में आलिया और शरवरी अहम रोल में है। फिल्म एक्शन से भरपूर होंगी। जिसके लिए दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के लिए मेहनत की है। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी। फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वो धूम 2, फैन आदि फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट (Alia Bhatt Upcoming Films)

आलिया की एक और फिल्म सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देने वाली है। अभिनेत्री फिल्म जिगरा (Jigra) की तैयारियों में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रेना भी नजर आएंगे। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *