अल्मोड़ा, उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में खरीदी गई जमीन अब विवादों में है। खबर है कि इस भूमि सौदे में नियमों की अवहेलना की गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता के प्रभाव में भूमि की रजिस्ट्री प्रक्रिया जल्दबाजी में पूरी की गई। मनोज बाजपेयी ने वर्ष 2021 में लमगड़ा विकासखंड के कपकोट गांव में लगभग 15 नाली जमीन खरीदी थी, जिसमें ध्यान और योग केंद्र बनाने की योजना थी। अब यह जमीन प्रशासन की जांच के घेरे में आ गई है और संभव है कि इसे जब्त किया जा सकता है।
2021 में खरीदी थी जमीन
मनोज बाजपेयी ने 2021 में अल्मोड़ा के कपकोट क्षेत्र में लगभग 15 नाली जमीन खरीदी थी। सूत्रों के अनुसार, इस जमीन का इस्तेमाल अभिनेता एक ध्यान और योग केंद्र स्थापित करने के लिए करना चाहते थे। लेकिन अब इस जमीन पर प्रशासन की नजर है, और इसे जब्त करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
23 मामलों की हो रही जांच
अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा कि जमीन जब्त की जाएगी या नहीं, इसका निर्णय जांच के आधार पर ही होगा। फिलहाल शुरुआती जांच में इस बात का संकेत मिला है कि जमीन खरीद में नियमों का पालन नहीं किया गया है। इस केस के अलावा, उत्तराखंड में ऐसे 23 अन्य मामलों की जांच भी जारी है, जहां बाहरी लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी हैं।
Also Read
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
- 50 साल का करियर, कई सुपरहिट फिल्में, अपने पीछे बस इतनी संपत्ति छोड़ गए दिग्गज मनोज कुमार
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
बाहरी लोगों की जमीन खरीद पर प्रशासन सख्त
प्रदेश में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रशासन सख्त रुख अपनाने लगा है। डीएम पांडे ने नियमों का उल्लंघन कर खरीदी गईं जमीनों की गहन जांच का आदेश दिया है। कुछ ही समय पहले अल्मोड़ा तहसील में मुंबई के एक उद्योगपति की 108 नाली जमीन जब्त की गई थी। इस घटना के बाद अब बड़े हस्तियों की ओर से खरीदी गई जमीनों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है।
बागेश्वर और चंपावत में भी जांच जारी
बागेश्वर में चार और चंपावत में एक मामले में जमीन की खरीद-फरोख्त के नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आई है। इन मामलों में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कुछ मामलों में जांच पूरी होने पर जमीनों की जब्ती भी की जा रही है।
कहां कितनी जमीन जब्त की गई (नाली में)
- अल्मोड़ा: 108 नाली
- धारी: 4 नाली
- कैंची: 210 नाली
- कुल: 322 नाली
कहां कितनी जमीन पर कार्रवाई चल रही है (नाली में)
- बागेश्वर: 101.85 नाली
- काशीपुर: 63.75 नाली
- नैनीताल: 1194.45 नाली
- अल्मोड़ा: 15 नाली
- चंपावत: 1.50 नाली
- कुल: 1376.55 नाली
उत्तराखंड में एक हेक्टेयर जमीन में 49.8 नाली होती है।