रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौते हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम टांडा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बमोड़ा भतरोजखान निवासी बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
अपनी बहन के यहां आए थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह अपनी बहन के यहां पीरूमदारा में आए हुए थे। जहां वो बृहस्पतिवार की रात ग्राम टांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की बहन हंसी देवी को दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।