रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने एक बुजुर्ग की मौते हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम टांडा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बमोड़ा भतरोजखान निवासी बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
अपनी बहन के यहां आए थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह (60) पुत्र दान सिंह अपनी बहन के यहां पीरूमदारा में आए हुए थे। जहां वो बृहस्पतिवार की रात ग्राम टांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक की बहन हंसी देवी को दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।