हल्द्वानी में 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में 200 से अधिक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को परेशानी ना हो और कोई भी विद्यालय अभिभावकों पर मनमाने फैसले न थोपे इसके लिए इस बार शिक्षा विभाग और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है.
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बनाया प्लान
मनमाने ढंग से फीस बढ़ाकर अभिभावकों को परेशान करने वाले, एक ही पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें खरीदने का मनमाना निर्णय लेकर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि पिछले साल की स्थिति को देखते हुए शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों के साथ 27 मार्च को कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
निगरानी टीम का किया गठन
बैठक में सभी स्कूलों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी निजी स्कूलों को प्रदेश सरकार के नियमों और एनसीईआरटी की किताबों के प्रयोग समेत कई बिंदुओं पर निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा एक निगरानी टीम भी बनाई गई है जो अभिभावकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगी.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश