प्रादेशिक सेना भर्ती: 18 हजार युवाओं की वापसी से हालात सामान्य, प्रशासन ने ली राहत की सांस

pithoragrah army bharti

पिथौरागढ़: प्रादेशिक सेना भर्ती में उमड़ी भीड़ के चलते उत्पन्न अव्यवस्थाओं के बीच अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश से भर्ती में शामिल होने आए 20 हजार युवाओं की वजह से बिगड़े हालात के बाद अब तक 18 हजार से अधिक युवा अपने घर लौट चुके हैं। इससे प्रशासन और आम जनता ने राहत की सांस ली है।

भर्ती प्रक्रिया में उमड़ी भीड़ से बिगड़े हालात
12 से 27 नवंबर तक सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान यूपी से आए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ ने प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी। नौवें दिन, बुधवार को, भर्ती स्थल पर भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को बल प्रयोग करना पड़ा।

Read More

युवाओं की वापसी से प्रशासन को राहत
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं के घर लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। बीते दो दिनों में 18,000 से अधिक अभ्यर्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। 80 से अधिक बसें और 150 टैक्सियां लगाई गईं, जिससे लौटने वाले युवाओं को काफी राहत मिली।

अस्थाई बस स्टैंड में भीड़, फिर भी व्यवस्था बेहतर
एपीएस के पास बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर युवाओं की भीड़ जमा रही। सीट पाने के लिए मारामारी के बावजूद, दिनभर बस और टैक्सी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहीं। इससे अभ्यर्थियों को उनके घर पहुंचने में काफी सहूलियत मिली।

स्थिति पटरी पर लौटने की ओर
भर्ती के कारण उत्पन्न परिवहन और कानून व्यवस्था की समस्याएं अब नियंत्रण में आ रही हैं। प्रशासन ने युवाओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिससे इलाके में हालात सामान्य हो रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *