पिथौरागढ़: प्रादेशिक सेना भर्ती में उमड़ी भीड़ के चलते उत्पन्न अव्यवस्थाओं के बीच अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश से भर्ती में शामिल होने आए 20 हजार युवाओं की वजह से बिगड़े हालात के बाद अब तक 18 हजार से अधिक युवा अपने घर लौट चुके हैं। इससे प्रशासन और आम जनता ने राहत की सांस ली है।
भर्ती प्रक्रिया में उमड़ी भीड़ से बिगड़े हालात
12 से 27 नवंबर तक सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान यूपी से आए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ ने प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी। नौवें दिन, बुधवार को, भर्ती स्थल पर भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को बल प्रयोग करना पड़ा।
युवाओं की वापसी से प्रशासन को राहत
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं के घर लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। बीते दो दिनों में 18,000 से अधिक अभ्यर्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। 80 से अधिक बसें और 150 टैक्सियां लगाई गईं, जिससे लौटने वाले युवाओं को काफी राहत मिली।
Also Read
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- प्रादेशिक सेना भर्ती ने पिथौरागढ़ में मचाया हड़कंप, चार जिलों की परिवहन व्यवस्था चरमराई
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया जौलजीबी मेला 2024 का शुभारंभ, ₹64.47 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास!
- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, अलग-अलग जगह से तीन तस्कर दोबाचे
अस्थाई बस स्टैंड में भीड़, फिर भी व्यवस्था बेहतर
एपीएस के पास बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर युवाओं की भीड़ जमा रही। सीट पाने के लिए मारामारी के बावजूद, दिनभर बस और टैक्सी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहीं। इससे अभ्यर्थियों को उनके घर पहुंचने में काफी सहूलियत मिली।
स्थिति पटरी पर लौटने की ओर
भर्ती के कारण उत्पन्न परिवहन और कानून व्यवस्था की समस्याएं अब नियंत्रण में आ रही हैं। प्रशासन ने युवाओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिससे इलाके में हालात सामान्य हो रहे हैं।