पेड़ों की छांव में जुए की महफिल सजाना पड़ा भारी, आम के बाग से सीधा हवालात पहुंचे जुआरी

एक ओर आज पूरा देश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी मना रहा है. वहीं कुछ असमाजिक तत्वों को हरिद्वार पुलिस ने जुआ खेलने के जुर्म में हिरासत में लेकर उनकी छुट्टी पर ग्रहण लगा दिया है.

पेड़ों की छांव में जुए की महफिल सजाना पड़ा भारी

Read More

पुलिस हरिद्वार में गश्त चलाये हुए थी. इस दौरान पुलिस ने थाना कलियर क्षेत्र के अंतर्गत रहमतपुर गांव में आम के बाग में जुए की महफिल लगाने वाले सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किये है. सभी लोग पेड़ों की छांव के नीचे बैठकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को ताश के पत्तों और 32 हजार से अधिक नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.

जुवारियों का विवरण

  • इकराम पुत्र नसीम निवासी रहमतपुर थाना कलियर
  • साजिद पुत्र नसीर निवासी केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • नूर आलम पुत्र अली हसन निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • वेद प्रकाश पुत्र रूपराम निवासी शेरपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • सरफराज पुत्र लियाकत निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • शकील पुत्र जमील निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
  • शाहनवाज पुत्र छम्मन निवासी केलणपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *