देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सहसपुर क्षेत्र में घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटने की कोशिश की. बुजुर्ग के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. भीड़ देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश
घटना रविवार सुबह सहसपुर क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह निवासी बड़ोवाला सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग़ को पकड़कर बंधक बना दिया. आरोपी बुजुर्ग़ को लूटने का प्रयास करने लगे. इस बीच बुजुर्ग़ ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन बुजुर्ग़ की पत्नी और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आए.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
CCTV में कैद हुई घटना
मौके पर भीड़ देख आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.