भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास(Steve Smith retires from ODIs) लेने का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में हार के बाद स्मिथ ने अपने संन्यास का ऐलान किया है। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी। लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास (Steve Smith retires from ODIs)

35 साल के अनुभवी बल्लेबाज Steve Smith ने 170 वनडे मैचों में 5800 रन बनाए हैं। उनका औसत 43.28 और स्ट्राइक रेट 86.96 रहा है। स्मिथ के खाते में 12 शतक और 35 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 164 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली थी।

Read More

स्मिथ ने बतौर लेगस्पिन ऑलराउंडर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 28 विकेट भी अपने नाम किए। फील्डिंग में भी उन्होंने दम दिखाया और 90 कैच लपके। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में वे 12वें नंबर पर हैं।

https://twitter.com/CricketAus/status/1897169001576534496

वनडे से संन्यास लेने पर स्मिथ ने कहा ये

वनडे से संन्यास के फैसले पर Steve Smith ने कहा, “ये एक शानदार सफ़र रहा है, और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी। साथ ही कई शानदार साथियों ने इस सफ़र को साझा किया। अब 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय सही था।”

अब टेस्ट और टी20 पर रहेगा फोकस?

स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में अब उनके फोकस का पूरा केंद्र टेस्ट और टी20 क्रिकेट पर रहने की संभावना है। स्मिथ ने आगे कहा, ” टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है, और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज़ और फिर घर पर इंग्लैंड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ है।”

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *