एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या, जांच में इस गैंग का नाम आया सामने

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद उन्हे लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दकी को तीन गोलियां मारी गईं थीं। इस हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।

बुलेट प्रूफ कार में थे बाबा सिद्दकी

Read More

मुंबई में अजीत पंवार वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दकी शनिवार रात को खेतवाड़ी जंक्शन इलाके में अपनी कार में मौजूद थे। इसी दौरान उनपर तीन हमलावरों ने बेहद करीब से फायर कर दिया। बाबा सिद्दीकी की कार बुलेट प्रूफ होने के बावजूद गोली शीशे को चीरती हुई अंदर घुस गई। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दकी पर कुल छह राउंड फायर किए गए। इनमें से तीन गोली उनको लगी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए नाइन एमएम पिस्टल का इस्तमाल किया गया।

भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ा

बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दकी को गोली मारने के बाद आरोपी वहां से भागने लगे। इसी बीच भीड़ ने उन्हे घेर लिया और तीन में दो हमलावरों को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक हमलावर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास नाइन एमएम की पिस्तौल बरामद की है।

लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

बाबा सिद्दकी की हत्या में लारेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने लारेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना बताया है। हालांकि पुलिस आरोपियों के दावे को क्रॉस वैरिफाई कर रही है। इसमें दिल्ली पुलिस भी मुंबई पुलिस का सहयोग कर रही है। दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई पहुंच रही है।

सियासी गलियारों से लेकर बॉलीवु़ड तक

बाबा सिद्दकी न सिर्फ राजनीति में बल्कि बॉलीवुड तक सबके चहेते थे। बाबा सिद्दकी हाल ही कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में आए थे। बाबा सिद्दकी तीन बार के विधायक रहे। बाबा सिद्दकी के फिल्म जगत में भी काफी चाहने वाले थे। सलमान खान, शाहरुख, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त जैसे कलाकारों से उनके करीबी संबंध थे।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *